गुरुवार, 24 नवंबर 2016

वाक्य परिवर्तन-

वाक्य परिवर्तन- 

 एक वाक्य को दूसरे प्रकार के वाक्य में परिवर्तन कि क्रिया वाक्य परिवर्तन कहलाती है।

वाक्य परिवर्तन के  दो आधार या तरीके हैं

1. रचना के आधार पर     2. अर्थ के आधार पर

1. रचना के आधार पर वाक्य का परिवर्तन

सरल वाक्य से मिश्र वाक्य में बदलना-

सरल वाक्य - सुशील बालक बड़ों की आज्ञा मानते हैं।
मिश्र वाक्य-  जो बालक सुशील होते हैं वे बड़ों की आज्ञा मानते हैं।

सरल वाक्य- शिक्षक के सामने बच्चे शांत रहते हैं।
मिश्र वाक्य- जब तक शिक्षक रहते हैं,बच्चे शांत रहते हैं।

सरल वाक्य-बुरे आदमी झूठ बोलते हैं । 
मिश्र वाक्य- जो बुरे आदमी होते हैं , वे झूठ बोलते हैं । 

सरल वाक्य- मोहन ने सोहन का घर खरीदा । 

मिश्र वाक्य- मोहन ने वह  घर खरीदा जो सोहन का था । 

सरल से संयुक्त वाक्य में बदलना-

सरल वाक्य- बिल्ली के पंजे में नाख़ून होते हैं।
सयुक्त वाक्य- बिल्ली के पंजे होते हैं और उनमें नाख़ून होते हैं।

सरल वाक्य- आगे बढ़कर शत्रुओं का सामना करो।
सयुक्त वाक्य- आगे बढ़ो और शत्रुओं का सामना करो।

सरल वाक्य - सूरज होते ही अंधकार छट गया । 
संयुक्त वाक्य - सूर्योदय हुआ और अंधकार छट गया । 


सरल वाक्य - राम ताकतवर होने पर भी डरपोक है । 
संयुक्त वाक्य - राम ताकतवर तो है , लेकिन डरपोक है । 

मिश्र वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाना

 मिश्र वाक्य- यदि अकाल पड़ेगा तो लोग मरेंगे।
संयुक्त वाक्य- अकाल पड़ेगा और लोग मरेंगे।

मिश्र वाक्य- विद्यार्थी कम रोशनी में पढ़ता रहा इसलिए वह अपनी आँखें गँवा बैठा।
सयुक्त वाक्य- विद्यार्थी कम रोशनी में पढ़ता रहे और वह अपनी आँखें गँवा बैठा।



2. अर्थ के आधार पर वाक्य परिवर्तन 

विधानवाचक वाक्य - राम भोपाल में रहता है । 
निषेधवाचक वाक्य - राम भोपाल में नहीं रहता है । 

विधानवाचक वाक्य- सुशील विद्यार्थी शिक्षक को प्रिय होता है । 
निषेधवाचक वाक्य - सुशील विद्यार्थी शिक्षक को प्रिय नहीं होता है । 

विधानवाचक वाक्य- गोपाल का प्रश्न-पत्र कठिन  है । 
निषेधवाचक वाक्य -गोपाल का प्रश्न-पत्र कठिन नहीं  है । 

विधानवाचक वाक्य- मैं  खेतों के बारे में अधिक जानता हूँ । 
निषेधवाचक वाक्य -मैं  खेतों के बारे में अधिक नहीं जानता हूँ । 

विधानवाचक वाक्य- मोहन दिल्ली में रहता है । 
निषेधवाचक वाक्य -मोहन दिल्ली में नहीं रहता है । 


विधानवाचक वाक्य- अधिक खाना हानिकारक है । 
प्रश्नवाचक वाक्य - क्या अधिक खाना हानिकारक है ?  

विधानवाचक वाक्य- दीपक बाजार जा रहा है । 
प्रश्नवाचक वाक्य - क्या दीपक बाजार जा रहा है  ?  

विधानवाचक वाक्य- तुम वाराणसी में रहते हो । 
प्रश्नवाचक वाक्य - क्या तुम वाराणसी में रहते हो ?  

विधानवाचक वाक्य- गौरव पुस्तक पढ़ता है । 
आज्ञावाचक  वाक्य - गौरव, पुस्तक पढ़ो । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें